विशेष सूचना एवं निवेदन:

मीडिया से जुड़े बन्धुओं सादर नमस्कार ! यदि आपको मेरी कोई भी लिखित सामग्री, लेख अथवा जानकारी पसन्द आती है और आप उसे अपने समाचार पत्र, पत्रिका, टी.वी., वेबसाईटस, रिसर्च पेपर अथवा अन्य कहीं भी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सम्पर्क करें :rajeshtitoli@gmail.com अथवा मोबाईल नं. 09416629889. अथवा (RAJESH KASHYAP, Freelance Journalist, H.No. 1229, Near Shiva Temple, V.& P.O. Titoli, Distt. Rohtak (Haryana)-124005) पर जरूर प्रेषित करें। धन्यवाद।

शुक्रवार, 13 मार्च 2009

राजेश कश्यप : संक्षिप्त परिचय

संक्षिप्त परिचय
राजेश कश्यप
स्थाई पता
गावों व डाकखाना टिटोली
जिला व तहसील रोहतक
मोबाइल ०९४१६६२९८८९
ई -मेल : rkk100@rediffmail.com

अभिभावक का नाम : श्री महेंद्र सिंह व श्रीमती कैलाशो देवी
भाषा ज्ञान : हिन्दी , अंग्रेजी और हरियाणवी

शैक्षणिक योग्यताएं :
१- स्नातकोत्तर हिन्दी
२- स्नातकोत्तर पत्रकारिता एवं जनसंचार

तकनीकी / व्यवसायिक योग्यताएं
१- भूमि सर्वेक्षक २ वर्षीय डिप्लोमा
२- आशुलिपि हिन्दी १ वर्षीय डिप्लोमा
३- कम्प्यूटर कोर्स
४- अंग्रेजी टंकण कोर्स
५- हिन्दी टंकण कोर्स

सैन्य प्रशिक्षण
- एनसीसी 'सी' प्रमाण पात्र अंडर ऑफिसर रेंक

प्रशिक्षण
1 कार्यक्रम पदाधीकारी प्रशिक्षण (कार्यक्रम पदाधिकारी प्रशिक्षण ) - क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र , गोंडा (उत्तर प्रदेश )
2- कार्यक्रम पदाधिकारियों के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण – (कार्यक्रम पदाधिकारियों के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण ) - क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र , गोंडा (उत्तर प्रदेश )
3 विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम (व्यवसायिक पाठ्यक्रम , अनुश्रवण , मूल्यांकन एवं अनुवर्ती प्रयास )
- क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र , गोंडा (उत्तर प्रदेश )
4 प्रशिक्षण प्रशिक्षक कार्यक्रम TOT (हरियाणा पंचायतीराज अधिनियम १९९४ ) - हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान , नीलोखेडी ।
5 मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण (मशरूम उत्पादन तकनीक प्रशिक्षण) – हरियाणा कृषि अनुसंधान एवं विकास केन्द्र (हैक ), मुरथल
6 प्रशिक्षण कार्यक्रम (टीम निर्माण , आत्मलोचन , एवं नेतृत्व की चुनौतियां )
7 सूक्ष्म सिंचाई प्रशिक्षण (कृषि की अल्प तकनीक पद्धति एवं विचारधारा , और उसके विविध संवर्धन के लिए उपयुक्ता ) – बागवानी विभाग हरियाणा एवं जैन एरिगेशन सिस्टम ली । जलगाँव (महाराष्ट्र )

अनुभव (बतौर सहायक कार्यक्रम अधिकारी )
पाँच वर्ष
जन शिक्षण संस्थान , रोहतक
कार्य – भारत सरकार के नियमानुसार – संस्थान के विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन , व्यवसायिक शिक्षा के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना , कार्यक्रम का लक्ष्य समूह तैयार करना , व्यवसायिक कक्षाओं का निरीक्षण करना , अनुदेशकों का चुनाव करना और समय समय पर उनको मार्गदर्शन देना , परीक्षाएं आयोजित करना , परीक्षा परिणाम तैयार करना आदि आदि ।

अनुभव (बतौर मीडिया अधिकारी )
पाँच वर्ष
1- जन शिक्षण संस्थान , रोहतक
कार्य – संस्थान से मीडिया को जोड़े रखना ,संस्थान के विभिन्न कार्यक्रमों से मीडिया को अवगत करवाना , कार्यक्रमों की रिपोर्ट तैयार करना , प्रेस नोट तैयार करना एवं मीडिया को पहुंचाना , महत्वपूर्ण अवसरों पर विज्ञापन तैयार करके प्रचार प्रसार के लिए मीडिया को जारी करना , मीडिया कवरेज का रिकार्ड रखना आदि आदि .

२-हरियाणा कश्यप राजपूत समाज संगठन
प्रदेश प्रेस सचिव
कार्य – संगठन से मीडिया को जोड़े रखना , संगठन के विभिन् कार्यक्रमों se मीडिया को अवगत करवाना , कार्यक्रमों की रिपोर्ट तैयार करना , प्रेस नोट तैयार करना एवं मीडिया को तक पहुंचाना आदि आदि ।

अनुभव (बतौर सूचना अधिकारी )/ स्वतंत्र एवं अवैतनिक
पाँच वर्ष
जन शिक्षण संस्थान , रोहतक
कार्य –संस्थान से सम्बंधित सभी कार्यक्रमों एवं दस्तावेजों का पूर्ण रिकार्ड रखना , अधिनियम के तहत सूचना मांगने वाले को व्यक्ति को नियमानुसार सूचना देना ।

अनुभव (बतौर अनुदेशक- एक वर्ष )
कार्य – संस्थान के प्रशिक्षनार्थियों को आशुलिपि हिन्दी कोर्स करवाना ।
अनुभव (बतौर प्रशिक्षक )
कार्य – पञ्च -सरपंचों को हरियाणा पंचायतीराज अधिनियम , १९९४ पढाना

अनुभव (बतौर समाजसेवक )
-बचपन से समाजसेवा में संलाग्न्रत
-प्रतिवर्ष सैकडों पेड -पौधे लगाए व लगवाये और साथ ही इसके लिए पूरे समाज को जागरूक किया ।
-कांग्रेस घास उन्मूलन कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की ।
-जल बचाओ कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की ।
-पर्यावरण बचाओ कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की ।
-वर्ष २००५ -०६ में रोहतक , भिवानी , झज्जर जिलों के पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधिओं पञ्च - -सरपंचों को हरियाणा पंचायतीराज अधिनियम , १९९४ पढ़ने के साथ साथ सामाजिक कुरीतियों के ख़िलाफ़ अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया ।
-वृद्धों के सम्मान वाले कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की ।
-विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित कल्याणकारी कार्यक्रमों में भागीदारी की ।
-स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भागीदारी की ।
-एड्स जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की ।
-साक्षरता कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की ।
-गरीब , पिछडे , असहाय , विकलांगों , विधवाओं आदि की सहायता के लिए विबिन्न कार्यक्रमों में अहम भागीदारी की .
-बतौर कलमकार पीड़ित लोंगों की समस्याएं सरकार तक पहुंचाई ।
-स्वतन्त्र पत्रकार के तौरपर सामाजिक कुरूतियों व अंध विश्वाशों के खिलाफ समाज को जागरूक किया ।
-भारतीय संस्कृति को बढावा देने और पश्चमी संस्कृति की अंधी चकाचौंध से बचने के लिए युवावर्ग को प्रेरित किया ।
-समाज को दहेजप्रथा , जाती पाती , कन्या -भ्रूण हत्या , शराब , नशाखोरी , एड्स , पर्यावरण प्रदूशण , -बढती जनसँख्या आदि सामाजिक समस्याओं से मुक्त कराने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों में भागीदारी एवं संचालन ।
-सामाजिक अंधविश्वासों , कुरूतियों , रुढियों , समसामयीक समस्याओं के ख़िलाफ़ सक्रिय योगदान ।

अनुभव (बतौर स्वतंत्र पत्रकार /लेखक एवं समीक्षक- दस वर्ष )
लेखन क्षेत्र

राजनीतिक
सामाजिक
शैक्षणिक
सांस्क्रतिक
खेल
सिनेमा
कृषि
कविता
नाटक
कहानी
व्यंग्य
समीक्षाएं
समसामयीक मुद्दे
प्रचार -प्रसार सामग्री
साक्षात्कार
( ३००० से भी अधिक लेख एवं rachanaayen
rashtriy samachaar patron evm patrikaon men prkashit )

अनुभव (बतौर पुस्तक लेखक )
जीवन सम्रिधात्मक शिक्षा (पाठ्यक्रम में शामिल )-हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर डी .आर .चौधरी .
हरियाणा एक सम्पूर्ण अध्ययन -हरियाणा के मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंदर सिंह हुड्डा ।
जीवन सम्रिधात्मक शिक्षा (द्वितीय संस्करण )-प्रोफेसर एस .नयनतारा एवं डॉक्टर सनत कुमार , (इंडियन इन्स्तिच्युत ऑफ़ मैनेजमेंट , बंगलौर )
खुम्बी लगाएं -खूब कमायें -


अनुभव (सम्पादन एवं सह लेखक )
हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर
स्वयें सहायता समूह के लिए लेखा -जोखा रखरखाव पुस्तिका - हरियाणा महिला विकास निगम , चंडीगढ़ द्वारा प्रायोजित व महिला एवं बाल विकास विभाग , हरियाणा द्वारा सहयोग ।
अनमोल रत्न (द्वितीय संस्करण )-


अनुभव (बतौर वक्ता )
bataur वक्ता विधालयों , महा विधालयों के दौरान भागीदारी और कई विशेष दिवसों पर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल ।
कई युवा कार्यक्रमों एवं महोत्सवों में बतौर वक्ता भागीदारी की ।

अनुभव (आकाशवाणी /रेडियो )
बतौर वार्ताकार आकाशवाणी , रोहतक केन्द्र से दो दर्जन भर वार्ताएं , परिसंवाद , बातचीत एवं परिसंवाद आदि समय समय पर समसामयीक विषयों पर प्रसारित ।
आकाशवाणी , रोहतक केन्द्र से ही सामाजिक हरियाणवी नाटक “खुशी के आंसू ”, “सूली का टूक ”, “भांडा फूत्ग्या ” आदि प्रसारित ।

अनुभव (बतौर नाटककार )
नाटक का नाम
खुशी के आंसू -बाँझ औरत के दर्द से अवगत करवाना (आकाशवाणी रोहतक से प्रसारित )
सूली का टूक -लड़का -लड़की के भेद को मिटाना । (आकाशवाणी रोहतक से प्रसारित )
सपना -‘कन्या -भरून हत्या ’ को रोकना
भूल –समाज को दहेज़ की आग से बचाना
अमर शहीद भगत सिंह -देशभक्ति को जगाना
सूली का टूक –गैर कानूनी ढंग से कन्या भ्रूण हत्या करने वाले डॉक्टरों की करतूतों से समाज को अवगत करवाना
पराया धन –समाज में लड़की को पराया धन न मानने का संदेश देना ।
सम्मान व पुरूस्कार
मेट्रिक में पहली से दसवीं तक स्कूली गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने पर विशेष तौरपर सम्मानित ।
आई टी आई , रोहतक में व्यवसायीक कोर्स में प्रथम स्थान पर आने पर सम्मानित ।
एन .सी .सी . में बतौर केडेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने पर ‘अंडर ऑफिसर रैंक ’ से सम्मानित ।
ग्यारहवीं – बारहवीं में विधालय गतीवीधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने पर विशेष तौरपर सम्मानित ।
यूनिवर्सिटी कॉलेज रोहतक में भी कई विशेष पुरस्कारों से सम्मानित ।
महर्षि दयानंद विश्वविधालय , रोहतक के उपकुलपति द्वारा विशेष रूप से सम्मानित ।
राष्ट्रीय समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं तथा रेडियो , टेलिविज़न की अनेक प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत ।
एन .सी .आर .टी . गुडगाँव (हरियाणा ) की अध्यक्षा द्वारा दो वर्ष के सर्वश्रेष्ठ जिला स्तरीय अवार्ड से सम्मानित ।
५२ वें गणतंत्र दिवस पर रचनात्मक लेखन एवं विशिट समाजसेवा के लिए शिक्षामंत्री श्री बहादुर सिंह के हांथों विशेष तौरपर सम्मानित ।
कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा विशेष तौरपर सम्मानित ।
आर्य समाज झज्जर इकाई द्वारा सामाजिक बुराइयों को दूर कराने में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए विशेष तौरपर सम्मानित ।
कई स्वतंत्र इकाइयों द्वारा भी लेखक एवं समाजसेवक के तौरपर सम्मानित किया ।
कई बार आकाशवाणी रोहतक केन्द्र द्वारा भी सम्मानित ।
लेखन एवं समाजसेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कराने के लिए भारतीय दलित साहित्य अकादमी , दिल्ली द्वारा “डॉक्टर आंबेडकर फेलोशिप सम्मान २००३ ” से सम्मानित ।
रचनात्मक लेखन एवं समाजसेवा के लिए “संत कबीर सम्मान २००६ ” से सम्मानित ।
रचनात्मक लेखन एवं विशिष्ट समाजसेवा के लिए ग्राम पंचायत टिटोली , युवा क्लब टिटोली , राष्ट्रीय कुंडू खाप द्वारा सम्मान पत्रों एवं प्रसंसा पत्रों से सम्मानित ।
“वूमेन ओन् टॉप ” राष्ट्रिय पत्रिका द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ लेखक समान २००८ ’ से सम्मानित ।

गुरुवार, 5 मार्च 2009

माननीय चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी
मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार
सरकार के गौरवपूर्ण चार वर्ष पूरे होने पर आपको ढेरों ढेरों हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें
आपका स्नेहाकांक्षी
राजेश कुमार कश्यप