विशेष सूचना एवं निवेदन:

मीडिया से जुड़े बन्धुओं सादर नमस्कार ! यदि आपको मेरी कोई भी लिखित सामग्री, लेख अथवा जानकारी पसन्द आती है और आप उसे अपने समाचार पत्र, पत्रिका, टी.वी., वेबसाईटस, रिसर्च पेपर अथवा अन्य कहीं भी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सम्पर्क करें :rajeshtitoli@gmail.com अथवा मोबाईल नं. 09416629889. अथवा (RAJESH KASHYAP, Freelance Journalist, H.No. 1229, Near Shiva Temple, V.& P.O. Titoli, Distt. Rohtak (Haryana)-124005) पर जरूर प्रेषित करें। धन्यवाद।

मंगलवार, 9 मार्च 2010

आजादी का अर्थ/राजेश कश्यप

आजादी का अर्थ
हम आजाद हैं!
हर तरह से आजाद!!
पैरों में चप्पल-जूतों का भी बन्धन नहीं!
सिर ढ़कने वाले घर-छप्पर-भवन नहीं!!
शिक्षा के सूत्रों से एकदम मुक्त!
सरकारी कागजों से बिल्कुल लुप्त!!
सपनों का भी बोझ नहीं!
कोई ठौर-ठिकाना खोज नहीं!!
व्यंजन और मनोंरंजन का है सूनापन!
कपड़ों के भी आधीन नहीं है पूरा बदन!!
सुबह-शाम की भी कोई फिक्र नहीं!
आज यहाँ तो कल कहीं!!
दु:ख-सुख से हैं कोसों दूर!
मानस-पत्थर जो ठहरे हुजूर!!
हमारी किसी को नहीं कोई परवाह!
अजीब है आजादी, वाह भई वाह!!
हमें तो बस है एक ही दर्द!
कोई पूछने चला आया हमसे, आजादी का अर्थ!!

-(राजेश कश्यप)
टिटौली (रोहतक) हरियाणा-१२४००५

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your Comments