विशेष सूचना एवं निवेदन:

मीडिया से जुड़े बन्धुओं सादर नमस्कार ! यदि आपको मेरी कोई भी लिखित सामग्री, लेख अथवा जानकारी पसन्द आती है और आप उसे अपने समाचार पत्र, पत्रिका, टी.वी., वेबसाईटस, रिसर्च पेपर अथवा अन्य कहीं भी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सम्पर्क करें :rajeshtitoli@gmail.com अथवा मोबाईल नं. 09416629889. अथवा (RAJESH KASHYAP, Freelance Journalist, H.No. 1229, Near Shiva Temple, V.& P.O. Titoli, Distt. Rohtak (Haryana)-124005) पर जरूर प्रेषित करें। धन्यवाद।

मंगलवार, 21 दिसंबर 2010

कन्या जन्म पर कश्यप परिवार को बधाईयां

 कन्या जन्म पर कश्यप परिवार को बधाईयां
२१ दिसम्बर, रोहतक।

नवजात कन्या बेबी स्वाति kashyap
‘महिला सशक्तिकरण’, ‘कन्या-भू्रण हत्या’ रोकने एवं ‘लड़का-लड़की एक समान’ की आवाज बुलन्द करने वाले सक्रिय युवा समाजसेवी एवं स्वतंत्र पत्रकार राजेश कश्यप के घर प्रथम सन्तान के रूप में कन्या के जन्म पर लड्डू बांटकर खुशियां मनाईं गईं और लड़के के जन्म की तरह ही सभी पारंपरिक रस्मो-रिवाज निभाई गईं। कन्या के दादा महेन्द्र सिंह व दादी श्रीमती कैलाशो ने खुशी का इजहार एक स्वर में करते हुए कहा कि ‘बेटी तो भाग्य वालों को मिलती है, जो कन्या से नफरत करते हैं, उनके कर्म फूटते हैं।’ कन्या की माँ श्रीमती सीमा देवी को बेहद खुशी और गर्व है कि उनके घर एक नन्ही परी आई है। कन्या के पिता राजेश कश्यप ने अपने खुशी के उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि वे पिछले दस वर्षों से जिन विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की गतिविधियों, समाचार पत्र-पत्रिकाओं में रचनात्मक लेखों, आकाशवाणी रोहतक से हरियाणवी नाटकों, वार्ताओं, परिचर्चाओं, परिसंवादों, विभिन्न संस्थानों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों आदि के जरिए समाज में महिला सशक्तिकरण, बढ़ते लिंगानुपात, लड़के-लड़की में भेदभाव, नारी-प्रताड़ना, महिला स्वालंबन जैसे गंभीर मुद्दों पर जो जागरूकता अभियान चलाते आ रहे हैं, उस अभियान में नवजात कन्या एक सशक्त संबल बनेगी। श्री कश्यप ने कहा कि कन्या-भू्रण हत्या सृष्टि में सबसे बड़ा महापाप है और इसके दोषियों को तो नरक में भी स्थान नसीब नहीं हो सकता। उन्होंने आगे कहा कि कहा कि कन्या ही सृष्टि का निर्माण और कुल का कल्याण करती है। नवजात कन्या को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में स्थापित चौधरी रणबीर सिंह शोधपीठ के चेयरमैन चौधरी ज्ञान सिंह, इतिहास विभाग के पूर्वाध्यक्ष डॉ.बी.डी.यादव, जिला ग्रामीण कांग्रेस उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह नम्बरदार, भारतीय अम्बेडकर संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.गजानंद वर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. सतवीर सरवारी, हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के सरपरस्त बलजीत सिंह मतौरिया, प्रदेशाध्यक्ष देशराज कश्यप, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुन्दर सिंह, हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया, हरियाणा नवयुवक कला संगम के महानिदेशक डॉ.जसफूल सिंह, महासचिव रानी पीटर, जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी सतीश कुण्डु, राष्ट्रीय जनजागरण संस्थान की निदेशिका श्रीमती अन्जू वालिया, रोहतक लोकसभा कांगे्रस की महासचिव श्रीमती उषा चौधरी, कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र के महाप्रबन्धक जय सिंह कश्यप, अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल नजफगढ़ के अध्यक्ष डॉ.रोहताश जमदग्नि, हरिओम सेवादल के उपप्रधान राजकुमार, जन शिक्षण संस्थान की अनुदेशिका श्रीमती परमजीत कौर, श्रीमती निर्मल देवी, श्रीमती मिनाक्षी देवी, विशिष्ट समाजसेवी जगबीर चौधरी, विकास रोहिल्ला, स्नेह कुमार, हंसराज, राकेश, वेद प्रकाश, सत्यवान, मनोज, पवन, सतपाल, अजीत आदि अनेक जानेमाने समाजसेवियों, राजनीतिकों एवं वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों ने आशीर्वाद दिया व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और कश्यप परिवार को अपनी हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं दीं हैं।
 नवजात कन्या बेबी स्वाति कश्यप को आशीर्वाद देते डॉ. गजानंद वर्मा
नवजात कन्या बेबी स्वाति कश्यप को आशीर्वाद देते डॉ. गजानंद वर्मा
 नवजात कन्या बेबी स्वाति कश्यप के साथ पिता राजेश कश्यप एवं माता श्रीमती सीमा देवी
 नवजात कन्या बेबी स्वाति कश्यप के साथ पिता राजेश कश्यप