विशेष सूचना एवं निवेदन:

मीडिया से जुड़े बन्धुओं सादर नमस्कार ! यदि आपको मेरी कोई भी लिखित सामग्री, लेख अथवा जानकारी पसन्द आती है और आप उसे अपने समाचार पत्र, पत्रिका, टी.वी., वेबसाईटस, रिसर्च पेपर अथवा अन्य कहीं भी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सम्पर्क करें :rajeshtitoli@gmail.com अथवा मोबाईल नं. 09416629889. अथवा (RAJESH KASHYAP, Freelance Journalist, H.No. 1229, Near Shiva Temple, V.& P.O. Titoli, Distt. Rohtak (Haryana)-124005) पर जरूर प्रेषित करें। धन्यवाद।

शुक्रवार, 28 अगस्त 2015

रस्म तेरहवीं (Rashm Terahvin)


रस्म तेरहवीं 

रविवार, 23 अगस्त 2015

वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश राठी की धर्मपत्नी का ब्रैनहेमरेज से आकस्मिक निधन


वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश राठी की धर्मपत्नी का ब्रैनहेमरेज से आकस्मिक निधन

वरिष्ठ समाजसेवी और हरियाणा युवा शक्ति के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश राठी की धर्मपत्नी श्रीमती मुन्नी देवी का ब्रैनहेमरेज होने के कारण आकस्मिक निधन हो गया. वे 52 वर्ष की थीं. उन्हें गत 15 अगस्त की सुबह ब्रैनहेमरेज हो गया था, जिसके बाद उन्हें पीजीआई रोहतक में दाखिल करवाया गया था. वे लगातार कोमा में चल रही थीं. काफी प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. उन्होंने शनिवार  रात 8 बजे अंतिम साँस ली. उनका अंतिम संस्कार रविवार को सुबह 10 बजे शीला बाई पास स्थित शमशानघाट  में किया गया. उनके इकलौते सुपुत्र मनीष राठी ने मुखाग्नि दी. इस अवसर पर प्रदेश व देश के सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे , जिनमें सीबीआई दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारी हरिकेश, ब्रिगेडियर  सुखबीर सिंह रोहिल, एडिशनल टैक्स कमिश्नर अजित सिंह अहलावत, चौधरी रणबीर  शोधपीठ के चेयरमैन ज्ञान सिंह, भाजपा के भारतीय मजदूर संघ  उपाध्यक्ष रमेश बल्हारा, हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस के अध्यक्ष राठी, हरियाणा नशाबंदी परिषद की प्रदेशाध्यक्षा डॉ. विद्या सांगवान, आकाशवाणी रोहतक के पूर्व निदेशक धर्मपाल मालिक, कैप्टन राजबीर सांगवान, निन्दाना गाँव के सरपंच जयभगवान, सेवानिर्वित न्यायाधीश महेंद्र सिंह धनखड़, आचार्य बलबीर सिंह, बेटी बचाओ अभियान की संयोजक पूनम आर्य, प्रवेश आर्य, हरियाणा कश्य राजपूत सभा रोहतक के जिला प्रधान राजेश कश्यप आदि शामिल थे. पत्नी शोक से ग्रसित वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश राठी ने बताया कि श्रीमती मुन्नी देवी उनकी अर्धांगिनी ही नहीं, बल्कि समाजसेवी सोच की धनी थीं और लोगों की भलाई के लिए वो निरंतर प्रेरित करतीं रहती थीं. वो गाँव तालु धनाणा, जिला भिवानी की बेटी थीं. श्री राठी ने बताया की स्वर्गीया मुन्नी देवी की तेहरवीं आगामी 31 अगस्त, सोमवार को उनके निवास स्थान म.न. 131/9 सी, बसंत विहार, शीला बाईपास रोहतक पर होगी।